बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बरनावा से इंस्टाग्राम पर वीरवार को प्यारे Pita जी ने नए सरूप Upload किए। साध-संगत ने अपने सोहने सतगुरू जी के दर्श-दीदार किए। आइयें करते हैं पूज्य गुरू जी के दर्शन
पूज्य गुरू जी के अलग-अलग अंदाज में सुंदर मनमोहक स्वरूप
पूज्य गुरू जी के अलग-अलग अंदाज में सुंदर मनमोहक स्वरूप
‘निंदा करने वाला सतगुरु का शिष्य नहीं हो सकता’
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने इंस्टाग्राम पर अपने चैनल सैंटडॉ.एमएसजीइन्सां पर जारी विडियो में पावन वचनों की अमृतमयी वर्षा करते हुए आमजन से समाज में व्याप्त बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि आज के दौर में, बहुत ही इन्सान उलझा हुआ है, कलियुग का भयानक समय है। यहां ठग्गी, बेईमानी, भ्रष्टाचार, निंदा, चुगली, ईर्ष्यावाद दिनोंदिन बढ़ रहा है, जिसे कह रहे हैं लैग पुलिंग, बड़ी हो रही है। इन्सान सोचता है ये आगे बढ़ गया, इसको गिराकर मुझे आगे बढ़ना है, वो आगे निकल गया, उसके अड़ंगे लगाकर गिराना है, लोग निंदा गाते हैं। तो हे भक्तजनों! जो निंदा करता है, किसी के बारे में भी बुरा बोलता है, वो संत-सतगुरु का शिष्य नहीं हो सकता, क्योंकि संत कभी नहीं सिखाते कि किसी की निंदा गाओ, किसी की बुराई गाओ। उनका (निंदा करने वालों का) अपना एक टोला होता है, जैसे आपने शाम के समय देखा है, कुक्कर जो होते हैं, कुत्ते जो होते हैं, कितना मुंह उठा-उठाके भौंकते हैं। तो क्या उससे आपके कानों में रस घुलता है, कभी नहीं।
जरा सोचिये, इन्सान अगर इस तरह की बातें करने लग जाए तो आप अपने कानों को बंद कीजिये, निकल चलिये। आप किसी की बुराई गाना तो दूर, सुनिये ना। ये हैं भक्तों की निशानियां। वो भक्त नहीं होते, जो अपने आप को बड़ा बनाने के लिए दूसरों की बुराई गाते हैं। वो भक्त नहीं होते, जो किसी की निंदा करते हैं। भक्त वो होते हैं, जो अपने बारे में सोचते हैं कि मेरे में अवगुण क्या हैं? मैंने दूर करने हैं और भगवान के नजदीक पहुंचना है। क्या आप अपने अवगुणों को दूर करेंगे? क्या आप अपनी ईर्ष्या, नफरत, निंदा, चुगली पर कंट्रोल करेंगे? क्या आप किसी भी बुरा कहने वाले से दूर रहेंगे? क्या आप अपने आप को रोक पाएंगे? अगर नहीं, तो राम नाम का सहारा लीजिये, ना रुके तो हमें कहना।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।