पंप में कचरा फसा तो मेनहोल में उतरे थे किसान
हिसार(सच कहूँ न्यूज)। राजगढ़ रोड पर स्थित गांव गंगवा में सूरज मैन हॉल में उतरे दो किसानों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक किसानों की पहचान गांव गंगवा निवासी मदन व सतपाल के रूप में हुई है। कड़ी मशक्कत के बाद किसान मदन व सतपाल के शव बरामद कर लिए गए हैं। दोनों किसान मदन व सतपाल तीन अन्य किसानों सुनील, गोलू व संजीव के साथ मिलकर अपने खेतों में सिपाही का कार्य कर रहे थे। भाग्य की विडंबना यह है कि यह सिंचाई नहर के पानी से नहीं बल्कि आजाद नगर की मेन सीवरेज लाइन जो गांव गंगवा से होते हुए आगे जा रही है, उससे सिंचाई कर रहे थे।
आजाद नगर की मेन सीवरेज लाइन के पंप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगवा के गेट के सामने लगे हुए हैं। जब पंपों से पानी आना बंद हो गया तो एक-एक करके किसान मदन व सतपाल पंप के आगे से कचरा हटाने के लिए सीवरेज के मेनहोल में उतर गए। देखते ही देखते सीवरेज के मैनहोल में मदन लापता हो गया। इसके बाद उसे बचाने उतरा किसान सतपाल भी बेहोश हो गया। पास में खड़े किसान सुनील, संजीव व गोलू ने सतपाल को बेहोशी की हालत में बाहर निकाल लिया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिन भर चली गहमागहमी के बीच फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में चिकित्सक बोर्ड ने दोनों किसानों के शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।