अधिकारियों को दिए जलभराव वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश
- उपायुक्त ने अधिकारी बोर्ड की मासिक बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। जिला में बिना अनुमति के स्टेशन छोड़ने वाले संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। कोई भी विभागाध्यक्ष अगर छुट्टी पर जाता है तो इसकी पूर्व अनुमति उपायुक्त से लेनी जरूरी होगी। ये निर्देश उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारी बोर्ड की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने बिंदुवार सभी विभागों के द्वारा जिला में करवाए जा रहे और भविष्य में करवाए जाने वाले विकास कार्यों की स्थिति रिपोर्ट ली।
बारिश के बाद उस क्षेत्र में पानी निकासी के उचित प्रबंध किए जाए
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के दिनों में जहां जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है, उन क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने नगर परिषद् के ईओ व जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में जलभराव राहत के लिए जो विकास कार्य चल रहे हैं वे पूर्ण कर लें और उन क्षेत्रों में विशेष टीमें गठित करें। बारिश के बाद उस क्षेत्र में पानी निकासी के उचित प्रबंध किए जाए। सभी बीडीपीओ को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि उन गांवों में टीमें गठित कर दें, जहां पर बारिश का पानी इकट्ठा होता है।
पिछले साल हुई बारिश की वजह से खेतों में जलभराव हुआ, जिससे किसानों की फसलें खराब हो गई थी। वह स्थिति इस साल नहीं होनी चाहिए, इसके पुख्ता प्रबंध किए जाए।उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि वे पौधारोपण अभियान की सभी तैयारियां पूर्ण कर लें। अभियान के तहत पौधारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करना है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि राइट टू सर्विस एक्ट के तहत विभिन्न विभागों द्वारा दी जाने वाली योजनाओं व सेवाओं की समीक्षा के लिए सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को समीक्षा की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।