सवाईमाधोपुर में गिरी दीवार, लोग घरों से बाहर निकले
- लालसोट शहर व आसपास के गांवों में भी महसूस किये गए झटके
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के सवाईमाधोपुर, दौसा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं वहीं आपको बता दें कि जिले के बौंली उपखंड पर बुधवार सुबह लगभग 10 बजे भूकंप के हल्के झटके आने से लोगों में भय का महौल था। इस बारे में मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.7 थी और इसका रियेक्टर केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। इस दौरान लोग डरकर अपने घरों से बाहर आकर खुले स्थानों पर आ गए। हालांकि भूकंप के झटकों से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
इस अवसर पर बौंली उपखंड के पूर्व सरपंच राजेश गोयल ने बताया कि भुकंप आने पर अचानक उनका पलंग हिलने लगा व देखते ही देखते आसपास के घरों के लोग भी बाहर आ गए। विभिन्न स्थानों पर टेबल, लेपटॉप, फर्नीचर हिलने व दीवारों में दरारें जैसी घटनाएं हुई हैं। हालांकि इस दौरान जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन बौंली क्षेत्र के मित्रपुरा, पीपल्दा, बोरखेड़ा, जटलाव, लाखनपुर सहित कई गांव में एकाएक भूकंप के झटके आने से दहशत का माहौल है। भूकंप से मित्रपुरा क्षेत्र में एक दीवार गिरने की खबर है। हालांकि इस अवसर पर प्रशासनिक स्तर पर भूकंप को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है।
लालसौट में 3.7 मापी गई भूकंप की तीव्रता
लालसोट शहर व आसपास के गांवों में भी सुबह करीब 10 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आए। इस अवसर पर एसडीएम मोहरसिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लालसोट क्षेत्र में 9.59 मिनट पर भूकंप का झटका आया है। रियेक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 आंकी गई है। उन्होंने बताया कि उपखण्ड के मंडावरी कस्बे के आसपास इस भूकंप का केंद्र बिंदु था। वहीं दूसरी ओर भूकंप के इस झटके ने पूरे लालसोट क्षेत्र को हिलाकर रख दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।