परिवार पहचान पत्र से पेयजल कनेक्शन जोड़ने में रेवाड़ी प्रथम स्थान तो सरसा जिला पांचवे स्थान पर
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। परिवार पहचान पत्र से पेयजल कनेक्शन भी जोड़े जा रहे हैं। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण और शहरी पेयजल कनेक्शनों को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने का काम चल रहा है। परिवार पहचान पत्र से पेयजल कनेक्शन जोड़ने में रेवाड़ी प्रथम स्थान पर है। जबकि सरसा जिला पांचवे स्थान पर है।
रेवाड़ी जिले में 169023 पेयजल कनेक्शन है। जिसमें से अभी तक 94145 कनेक्शन जोड़ने का कार्य पूरा कर लिया। यानि रेवाड़ी में 55.84 कनेक्शन जोड़ दिए हैं। वहीं सरसा जिले में 201928 पेयजल कनेक्शन है। इनमें से 97741 पेयजल कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिए गये हैं। यानि 49.46 प्रतिशत कनेक्शन जोड़े गये हैं। वहीं सबसे नीचे पायदान पर कुरूक्षेत्र जिला है। जहां पर 29.26 प्रतिशत कनेक्शन ही जोड़े गये। यहां पर 216501 में से 62722 कनेक्शन जोड़े गये हैं।
योजनाओं का लाभ देने के लिए किया जा रहा है लिंक
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार राकेश कुमार बताया कि सक्षम युवाओं को परिवार पहचान पत्र से पेयजल कनेक्शन जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है। सक्षम युवा घर घर जाकर पेयजल कनेक्शन जोड़ रहे हैं। हरियाणा पहला राज्य है, जिसमें सभी पेयजल कनेक्शन परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़े जाएंगे। सरकार द्वारा सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र के साथ लिंक किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।