सिमरनप्रीत कौर ने जर्मन सुहल शूटिंग में जीता गोल्ड मेडल

Simranpreet Kaur

खेलों और पढ़ाई दोनों क्षेत्रों में मेहनत कर शानदार भविष्य बनाया जा सकता है : सिमरनप्रीत कौर

मलोट(सच कहूँ/मनोज)। दशमेश गर्ल्स कॉलेज बादल की शूटर सिमरनप्रीत कौर ने जर्मनी सुहल में 25-मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिक्स टीम में मई 2022 को गोल्ड मैडल मैडल जीतने के लिए कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज मैनेजमैंट, स्टाफ और छात्राओं द्वारा शानदार स्वागत किया गया और जीत की खुशी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. एसएस संघा ने बताया कि सिमरनप्रीत कौर कॉलेज में ह्यखेलो इंडियाह्ण योजना के तहत चल रही दशमेश स्पोर्ट्स अकादमी की शूटर है, जिसने जर्मनी सुहल में हुए जूनीयर आईएसएसएफ मिक्स टीम में गोल्ड मैडल जीतकर विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उसकी इस उपलब्धि से पूरे देश, क्षेत्र, कॉलेज और अभिभावकों का नाम रोशन हुआ है। सिमरनप्रीत कौर के इस सम्मान समारोह में उसके माता-पिता भी शामिल हुए।

इस होनहार शूटर के पिता शमिन्द्र सिंह ने छात्राओं के रूबरू होते कहा कि उनको इस बात की अथाह खुशी हैकि उनकी बेटी ने छोटी आयु में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर अपनी मिट्टी का कर्ज उतारा है। उन्होंने कॉलेज मैनेजमैंट और प्रिंसीपल साहिब का धन्यवाद करते कहा कि सिमरनप्रीत का इस मुकाम तक पहुंचना कॉलेज के सहयोग के बिना संभव नहीं था। सिमरनप्रीत ने भी विद्यार्थियों को अपने संदेश में कहा कि खेलों और पढ़ाई दोनों क्षेत्रों में ही मेहनत कर शानदार भविष्य बनाया जा सकता है। कॉलेज मैनेजमैंट के चेयरमैन प्रकाश सिंह बादल ने सिमरनप्रीत को 21 हजार रुपए का चैक और सम्मान चिन्ह भेंट किए। समारोह में प्रिंसीपल डॉ. त्रिलोक बंधू और डॉ. बलविन्द्र सिंह ने भी खास मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मौके एनसीी कैडिट्स ने सिमरनप्रीत को गार्ड आॅफ आॅनर दिया। स्टेज संचालन का कार्य प्रो. रमन सिद्धू ने बाखूबी निभाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।