गोरीवाला/ओढां(सच कहूँ/अनिल-राजू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा आश्रम में पधारने एवं हर रोज साध-संगत को लाइव दर्शन देने की खुशी को साध-संगत अलग-अलग ढंग से मना रही है। इसी के तहत ब्लॉक दारेवाला के गांव नुहियांवाली के साध बेला धाम आश्रम में विशेष तरह से खुशी मनाई गई। इस नामचर्चा को लेकर पंडाल स्थल व मुख्य रास्ते को पूज्य गुरु जी के बड़े-बड़े पावन स्वरूप व लड़ियों झंडियों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। नामचर्चा में भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर ब्लॉक दारेवाला के अलावा रामपुर थेहड़ी-चक्कां, रोड़ी, श्री जलालआणा साहिब व डबवाली से बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही।
साध-संगत के समक्ष नुहियांवाली की संगत द्वारा किए गए व्यापक प्रबंध भी बौने नजर आए। वहीं इस दौरान हरलाल स्वामी नुहियांवाली व रामकुमार इन्सां बनवाला हरियाणवी वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र बने रहे। नामचर्चा मेंं गांव नुहियांवाली, मंडी कालांवाली व रोड़ी ब्लॉक की बहनों ने जागो निकालते हुए ढोल की थाप पर खूब खुशी मनाई। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास केवल कृष्ण इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई। तदुपरांत साध-संगत को बधाई देते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी ने लंबे समय बाद साध-संगत की दर्शनों की तड़प को पूरा किया है। पूज्य पिताजी हर रोज लाइव आकर साध-संगत को घर बैठे ही अपना पावन आशीर्वाद भेजकर खुशी से मालामाल कर रहे हैं।
मानवता भलाई कार्यों को गति देने का किया आह्वान
नामचर्चा में 45 मैम्बर सहदेव इन्सां ने साध-संगत को 139 मानवता भलाई कार्यों को गति देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ओम प्रकाश, 25 मैम्बर जगतार सिंह, धर्मपाल, भंगीदास सुरजीत सिंह, 15 मैम्बर मक्खन सिंह इन्सांं, गुरजन्ट सिंह, इकबाल इन्सां, विनोद इन्सां, इन्द्र मोहन, सुशील, संदीप इन्सां, कालू राम, लाल चन्द इन्सां, हरमन्दर सिंह, जगदेव सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मलकीत सिंह, मुखत्यार सिंह, सुखदेव, भागीरथ इन्सां, रणवीर, चानन इन्सां, गंगा राम इन्सां, जसपाल सिंह इन्सां व साध-संगत मौजूद रही।
डेरा अनुयायी समाजसेवी कार्यांे में रहते हैं अग्रणी: थाना प्रभारी
नामचर्चा में ओढां थाना प्रभारी कर्ण सिंह, पन्नीवाला मोटा से समाजसेवी प्रदीप बैनीवाल, नंबरदार रामजी लाल रोहिड़ांवाली व एनपीएस के निदेशक वकील गोदारा, एम.एम मैमोरियल ओढां के निदेशक गुलाब सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। थाना प्रभारी ने कहा कि उन्होंने देखा है कि चाहे कहीं भी समाजसेवा की बात आती हो, डेरा अनुयायी हमेशा अग्रणी रहते हैं। उन्होंने सफाई महाभियानों, रक्तदान व नशे के खिलाफ चलाए अभियानों का जिक्र करते हुए डेरा अनुयायियों के नि:स्वार्थ सेवा भाव की सराहना की।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।