पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। शहर के पाश एरिया अंसल सुशांत सिटी स्थित एक नीजि अस्पताल की लापरवाही के चलते एक नवजात बच्चा आवारा कुत्ते की भेंट चढ़ गया। वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है। फिलहाल बच्चे के शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। बता दें कि शहर के 13-17 सेक्टर के एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जहां देर रात अस्पताल में एक आवारा कुत्ता नवजात बच्चे को ले गया। बताया जा रहा है कि बच्चे का जन्म दो दिन पहले हुआ था।
बीती रात परिजन बच्चे के साथ अस्पताल के वार्ड में सो रहे थे, तभी एक आवारा कुत्ता बच्चे को मुंह में दबोचकर ले गया। कुछ देर बाद जब परिजनों की आंख खुली तो बच्चे को पास ना पाकर उसकी तलाश में जुट गए। बच्चे को ढूंढते हुए परिजन अस्पताल के बाहर पहुंचे तो देखा कि एक कुत्ते ने नवजात को अपने मुंह में दबोचा हुआ है। परिजनों ने किसी तरह बच्चे को कुत्ते से छुड़वाया और उसे तुरंत अस्पताल में वापिस ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, बच्चे के शव को अभी सिविल अस्पताल में रखा गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।