नामचर्चा में गाया गुरुयश, मानवता भलाई कार्यों को और तेज करने का दोहराया संकल्प
- घी के दीये जगाकर, लड्डू बांटकर किया जा रहा खुशी का इजहार
राजौंद (सच कहूँ/हवा सिंह)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में ब्लॉक स्तर पर नामचर्चा घर कोटडा में गुरु महिमा का गुणगान किया और खुशी मनाई। ब्लाक भंगीदास दलवीर इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर साध-संगत को सतगुरु जी के आगमन की बधाई दी। कविराज भाइयों ने शब्द व कव्वाली लगा कर मुर्शिद-ए-कामिल का गुणगान किया। इसके साथ ही पूज्य गुरु जी के ‘लव चार्जर’ सॉन्ग पर नाच खुशियों का इजहार किया। इस अवसर पर नामचर्चा घर को भव्य रूप में सजाया गया था। इसके साथ ही साध-संगत ने घी के दिए जलाए गए और मिठाईयां बांटी गई। ब्लॉक राजौंद की साध-संगत खुशी में फूली नहीं समा रही है।
45 मेंबर धर्मवीर इन्सां और ब्लॉक भंगीदास दलबीर इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार मास्टर गोपाल इन्सां, 25 मेंबर नरेन्द्र इन्सां ने पूज्य गुरु जी के पावन सान्निध्य में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 139 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं और अब इन कार्यों को तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी के दर्शन करके जो खुशी मिल रही है, उसे शब्दों में ब्यां नहीं किया जा सकता। इसके लिए हम सतगुरु जी का बारंबार शुक्राना करते हैं। इस अवसर पर 15 मैंबर रामफल इन्सां, जॉनी इन्सां, बागा इन्सां, राम भज, श्यामलाल, राजेश, रवि, सुखदेव, डॉ. बलजीत, हरनाम, 45 मैंबर बहन निर्मला इन्सां, सुजान बहन पाली इन्सां, संतोष इन्सां, नन्ही इन्सां, प्रेमो इन्सां, सोना इन्सां, रामरति इन्सां सहित बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।