मुंबई(एजेंसी)। सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब खबर आई कि सुरिंदर शर्मा का निधन हो गया है। लोगों ने समझा कि अपनी कविताओं से सबको हंसाने वाले मशहूर कवि सुरेंद्र शर्मा का निधन हो गया है। सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि वाले संदेश चल पड़े। यह बात जब खुद कवि सुरेंद्र शर्मा तक पहुंची तो उन्होंने वीडियो जारी कर सफाई दी। अपने अंदाज में उन्होंने कहा, ‘प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, जिंदा धरती से बोल रहा हूं। आप ये बिल्कुल नहीं सोचें कि मैं ऊपर जा चुका हूं।
किसी न्यूज में गलत फोटो छाप दी गई। कोई और पंजाब के किसी कलाकार का निधन हुआ है। मैं उस कलाकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और जो मुझे संवेदनाएं देना चाहते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अभी थोड़ा और इंतजार करें। अभी तो मुझे आपको काफी हंसाना है। इससे ज्यादा अपने जिंदा होने का सबूत मैं आपको दे नहीं सकता। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें और सब लोग तंदुरुस्त रहें।’
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।