पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इन तीनों खिलाड़ियों ने टीम को प्रथम स्थान प्राप्त करने में निभाई थी अहम भूमिका
उकलाना (कुलदीप स्वतंत्र)। लितानी की खेल एकेडमी की दो हैंडबॉल खिलाड़ियों का विश्व हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन होने पर गांव लितानी एवं आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। हैंडबॉल कोच राजेश व नरेश लितानी ने बताया कि एकेडमी की हैंडबॉल खिलाड़ी प्रिया एवं गौरव हैंडबॉल खेल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में आयोजित हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अकेडमी की तीन हैंडबॉल खिलाड़ी गौरव प्रिया व ननीता ने अपना श्रेष्ठ खेल दिखाते हुए टीम को प्रथम स्थान प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि 22 जून से 3 जुलाई तक स्लोवेनिया में होने वाली अंडर महिला एंड बाल विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम भी हिस्सा लेगी तथा इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमें भाग लेंगी। कोच राजेश लितानी ने कहा कि लोग 10 वर्ष की उम्र में इन दोनों खिलाड़ियों ने खेलना आरंभ किया था और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज उसी मेहनत का नतीजा है कि यह दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी धाक जमाए हुए है। भारतीय टीम में चयन होने पर लितानी से कृष्ण चेयरमैन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र, बलजीत सिंह सुरेंद्र, प्रदीप ने दोनों खिलाड़ियों व कोच को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।