बरनावा (सोनू)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सोमवार सुबह इंस्टाग्राम के माध्यम से डेरा श्रद्धालुओं को संदेश दिया। पूज्य गुरू जी ने फरमाया, ‘प्यारी साध-संगत जी, आपको एक दोहा सुना रहे हैं। ‘भगवान करता जो, उसे इन्सान समझे ना, प्रभु सब कुछ करने वाला उसे नादान समझे ना’ करता था, करता है, करेगा सही, प्रभु भक्तों घबराना नहीं, प्रभु भक्तों घबराना नहीं। कर्इं बार लगता है कि यार मैं भक्त हूं मेरे पर पहाड़ क्यों टूट पड़ा, इन्सान सोचता है और इन्सान की सोच यहीं तक जाती है कि शायद मेरा कोई कर्म हो। भक्त तो ये ही सोचता है, और कर्इं बार भक्ति में बाधा आने लगती है। तो इन्सान सोचता है कि नहीं मेरे में कमी नहीं शायद प्रभु में कमी है। मेरे पे ये तकलीफ आ रही है, मेरे पे जो पहाड़ गिर गया है, मेरी बर्बादी हो रही है इसका जिम्मेवार भगवान है, नहीं भगवान ने जो किया है वो उसकी रजा है। वो कर रहा है ये भी उसकी रजा है, वो करेगा ये भी उसकी रजा है। जो इस रजा को पा गया, जो इस रजा को मानता है तो करता था, करता है, करेगा सही प्रभु भक्ता घबराना नहीं तो इसके बाद घबराएगे तो नहीं आप।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।