अजमेर । राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के अधीन आज अजमेर के उपनगरीय रेलवे स्टेशन से पालनपुर स्टेशन तक 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफल परीक्षण किया गया।
रेलवे के अनुसंधान अभिकल्प ए्वं मानक संगठन (आरडीएसओ) ने 24 कोच वाली स्पेशल ट्रेन को चौतरफा तकनीकी दृष्टि से मदार खंड से पालनपुर तक और वापसी में पालनपुर से मदार खंड तक सफलतापूर्वक दौड़ाया।
यह स्पेशल ट्रेन मदार से सुबह 9.45 पर रवाना होकर पालनपुर दिन में 01.08 पर पहुंच गई। इस स्पेशल ट्रेन ने 366 किलोमीटर का सफर तीन घंटे 23 मिनट में पूरा कर लिया। ट्रेन की रफ्तार 107.65 किलोमीटर प्रति घंटा रही।
अजमेर रेल मंडल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने इसे अजमेर मंडल की उपलब्धि बताते हुए द्रुत गति वाली रेलों के लिए नये प्रयोग और प्रयास वाला कदम बताते हुए रेलवे कार्मिकों को बधाई दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।