तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)। इंडियन आयल कॉपोर्रेशन ने रिफाइनरी में आंतरिक टैंक की सफाई और निरीक्षण के लिए रोबोट विकसित करने को लेकर जेनरोबोटिक्स के साथ समझौता किया है। आईओसी ने रोबोट विकसित करने के लिए जेनरोबोटिक्स के साथ करार किया है जिससे रिफाइनरी में किसी भी व्यक्ति का 100 प्रतिशत तक प्रवेश नहीं करना सुनिश्चित करना है। पेट्रोलियम टैकों की साफ-सफाई और रखरखाव काफी समय लेने वाला और असुरक्षित कार्य है। बयान में कहा गया कि आईओसी का भारत में सबसे बड़ा रिफाइनरी नेटवर्क है और यह देश की कुल 23 रिफाइनरियों में 11 का संचालन करती है।
जेनरोबोटिक्स एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्टार्ट-अप है, जो ऐसी तकनीकों का विकास कर रहा है जो रोबोटिक्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का उपयोग करके अत्यधिक और असुरक्षित वातावरण में काम करने वाले लोगों को बेहतर और सुरक्षित तरीके प्रदान करती हैं। जेनरोबोटिक्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विमल गोविंद एमके ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य है कि अत्यधिक और असुरक्षित वातावरण में काम करने वाले लोगों को रोबोटिक्स और एआई की मदद से उनकी सुरक्षा और दक्षता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा,‘पेट्रोलियम भारत के प्रमुख उद्योगों में से एक है जो अर्थव्यवस्था में सकल घरेलू उत्पाद का उचित हिस्सा प्रदान करता है और हमारा मानना ??है कि हमारे रोबोटिक समाधान इस उद्योग में न केवल अधिक सुरक्षा बल्कि उत्पादकता को भी संबोधित कर सकते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।