नैरोबी। तीन बार के एशिया-प्रशांत रैली विजेता गौरव गिल को विश्व रैली चैम्पियनशिप (आरडब्ल्यूसी) सफारी केन्या में शानदार शुरुआत के बाद इंजन खराब होने के कारण रिटायर होना पड़ा। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित गौरव आरडब्ल्यूसी जीतने के मजबूत दावेदार थे, लेकिन शुक्रवार को रैली के पहले दिन उनकी कार के इंजन में भारी मात्रा में रेत प्रवेश कर गई, जिसके कारण वह रेस से बाहर होने पर मजबूर हो गये। गौरव ने अपने अनुभव के बारे में कहा, “इस महत्वपूर्ण रैली से बाहर होने के कारण बेहद दुखी हूं।
हर आयोजन की तरह यह भी शानदार अनुभव रहा। मेरे पास अग्रणी ड्राइवरों की बराबरी करने की रफ्तार थी। मैं इस अवसर के लिये अपने प्रायोजकों का धन्यवाद देता हूं। भारत में मौजूद शुभचिंतकों के अलावा केन्या के भारतीय समुदाय द्वारा दिया गया प्रेम और समर्थन भावुक करने वाला था।” जेके टायर मोटरस्पोर्ट प्रायोजित ड्राइवर ने अपनी स्कॉडा फैबिया आर5 में जबरदस्त रफ्तार के साथ डब्ल्यूआरसी2 में शेकडाउन, स्टेज-1 और स्टेज-3 जीता। उन्होंने सुपर स्पेशल कासरानी में डब्ल्यूआरसी2 ग्रिड को 3:32.9 के समय के साथ पूरा करते हुए मशीन पर अपने ड्राइविंग कौशल और नियंत्रण का प्रदर्शन किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।