- महिला तस्कर सहित दो आरोपियों को किया काबू
- चिट्टे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये
- मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पुलिस शुय की जांच
हिसार (सच कहूँ न्यूज)। एसटीएफ हिसार की टीम ने हेरोइन सहित महिला तस्कर व एक अन्य व्यक्ति को काबू किया है। टीम ने आरोपितों के कब्जे से 435 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बरामद किए गए चिट्टे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसटीएफ यूनिट हिसार के प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति मोनू व एक महिला कनिका वासी माधोसिंघाना, जिला सिरसा को गाड़ी टोयोटा सहित गांव मय्यड़ बस स्टैंड पर पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से 435 ग्राम चिट्ठा बरामद हुआ, जो कि मादक पदार्थ अधिनियम के तहत वाणिज्यिक श्रेणी में आता है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख है। आरोपितों को पकड़ने वाली टीम में एएसआई राजेश, हवलदार सुनील,विरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, सुषमा, सिपाही शुभम, विवेक व राखी आदि शामिल रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।