कोलंबो। आजादी के बाद अब तक के सबसे खराब आर्थिक दौर से गुजर रहे श्रीलंका में सरकार ने अगले 6 माह तक 33 लाख परिवारों को प्रतिमाह पांच हजार रुपये देने की घोषणा की है।
महिला एवं बाल मामलों और सामाजिक सशक्तिकरण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि देश अभूतपूर्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। सरकार की ओर से मंदी से प्रभावित 3़3 लाख परिवारों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे। फर्स्ट न्यूज ने मंत्रालय सचिव नील बंडारा हापूनिमा के हवाले से बताया गया कि हापूनिमा ने कहा कि विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक इस योजना के लिए पैसा मुहैया करायेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।