लखनऊ की साध-संगत में जबरदस्त उत्साह
लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। हर किसी का अपने जीवन में खुशी मनाने का अलग अंदाज होता है। लोग त्यौहारों, विवाह, सालगिराह, जन्मदिन व अन्य उत्सवों में जश्न पार्टी मनाते हैं। इसी कड़ी में हम बताने जा रहे हैं उत्तरप्रदेश के लखनऊ में रहने वाले डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु दौलत इन्सां व उनके परिवारजनों के बारे में जिन्होंने अपने मुर्शीद गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शुभ आगमन की खुशी का इजहार घी के दीप प्रज्ज्वलित कर व मिठाईयां बांटकर किया। वहीं लखनऊ व उसके आस-पास के क्षेत्रों में साध-संगत पूज्य गुरू जी के लाइव दर्शन पाकर एक दूसरे को मिठाईयां खिला रही है व एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
माइंड में हमेशा पॉजीटिविटी रखो
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां मंगलवार रात्रि साध-संगत से सोशल नेटवर्क इंस्टाग्राम पर रूबरू हुए। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि प्यारी साध-संगत जीओ नेगेटिविटी और पॉजीटीविटी हर इन्सान के अंदर रहती है। उदाहरण के लिए जैसे एक मक्खी होती है, एक गंदगी पे मंडराती है और दूसरी मक्खी शहद पे मंडराती है, फूलों पे मंडराती है।
गंदगी वाली मक्खी कितने भी फूल हों, उन पे बैठ जरूर जाएगी, लेकिन उसे मजा गंदगी की तरफ जाने में ही आता है और जो शहद की मक्खी होती है, कितनी भी गंदगी पड़ी हो, उसको छोड़ के वो फूलों का रस ले के, शहद बनाने में लग जाती है। तो आप गंदगी वाली मक्खी ना बनें, शहद वाली बनें। पॉजीटिविटी हमेशा माइंड (दिमाग) में रहनी चाहिए। तो जिंदगी में आप बहुत सफल रहेंगे और हमेशा खुशियों से लबरेज रहेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।