केसरीसिंहपुर। मानवता भलाई के कार्य करने के लिए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी दिन रात की बिना परवाह किये हरदम तैयार है। गांव में घूम रहे मंदबुद्धि लोगों का इलाज करवाकर उनके घर पहुंचाने का कार्य लगातार जारी किया हुआ है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फैयर फोर्स विंग के योद्धा इन कार्यों को बखूबी निष्ठापूर्वक कर रहे है। इसके चलते स्थानीय केसरीसिंहपुर के सेवादार भी इन कार्यों के लिए दिन रात एक कर रहे है।
आपको बता दें कि इससे पूर्व स्थानीय सेवादार 100 अधेड़ व बिछुड़े लोगों को अपने परिवार से मिला चुके हैं व संयुक्त टीम का यह 101वां प्रयास था जिसमे वह सफल हुए। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एक व्यक्ति बाबा सिंह की ढ़ाणी के पास घूमता हुआ पाया गया, जिसे केसरीसिंहपुर थाने में लाया गया। उन्होंने व्यक्ति को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई राजेंद्र कुमार इन्सां के पास पहुंचाया। लापता की पहचान सन्नी पिता रमेशचंद गांव नारीपुरा जिला आगरा उत्तरप्रदेश के तौर पर की गई।
अपने पुत्र को देख पिता की हुई आखें नम
उन्होंने उसके घर का पता लगाकर नजदीकी थाने को इसकी सूचना दी गई। आज उनके चाचा पालीराम व उनके पिता रमेशचंद उसे लेने के लिए केसरीसिंहपुर पहुंचे। एक माह बाद अपने पुत्र को देख पिता की आखें नम हो गई। इस मौके पर व्यापारमंडल अध्यक्ष अनिल मोहता, पार्षद रमेशचंद्र, पार्षद तुलसी जोशी, चेयरमैन पति ज्वार अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन सोमनाथ नायक आदि भी शामिल थे।
पिता रमेश चंद व चाचा पालीराम ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद किया और कहा कि धन्य है यह सेवादार जिनका मुख्य उद्देश्य मात्र सेवा है। कानूनी प्रक्रिया के बाद को उनके परिवार के हवाले कर दिया गया। सरकारी परमिशन के बाद उन्हें रवाना किया गया। इस कार्य में राजेंद्र इन्सां, तरुण इन्सां, पूर्ण इन्सां, भगवान इन्सां, जोंट इन्सां व बहनें सरोज इन्सां, सुजान बहन सरोज इन्सां व सीमा इन्सां का सहयोग रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।