पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी में ओड़िशा की साध-संगत ने किए परमार्थी कार्य

MSG

पुरी (ओड़िशा)। ओड़िशा के ब्लॉक पुरी की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए अति जरूरतमंद परिवार को राशन वितरित किया। गौरतलब हैं कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में देश-विदेश की साध-संगत परमार्थी कार्य करके मना रही है। वहीं पुरी की साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशियां मनाई।

139 मानवता भलाई कार्यों के लिए किया प्रेरित

ओड़िशा के जिम्मेवारों ने साध-संगत को 139 मानवता भलाई कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने साध-संगत से आह्वान से किया जब भी बरनावा आश्रम से पूज्य गुरु जी का कोई बुलावा आये तो सभी ने गुरु जी के वचनों पर फूल चढ़ाते हुए वहां पहुंचकर गुरु जी के दर्शन करने है और इस दौरान प्रशासन का भी भरपूर सहयोग करना है।

काम धंधा करते हुए भी सुमिरन करते रहें

इस दौरान पूज्य गुरु जी ने कहा कि प्यारी साध-संगत जीओ, हम यूपी से बोल रहे हैं। आप सबको और आपके परिवारों को बहुत-बहुत आशीर्वाद, भगवान खुशियां दें। आप बहुत देर से कहते थे कि गुरु जी कब आओगे, लो जी राम जी ने सुन ली है, शाह सतनाम जी, शाह मस्तान जी ने सुन ली है। हम आपकी सेवा में आपके सामने खड़े हैं। आपसे एक बात कहना चाहते हैं कि आपने हमेशा हमारी बात मानी है, हमने आपको दस चिट्ठियां भेजी और आपने बड़े प्यार से सुनी, पढ़ी, मानी, वैराग्य भी आया होगा। बड़ा अच्छा लगा कि आपने हर वचन माना, तो आपसे गुजारिश है अब भी हमारे वचन मानना। आप अपने-अपने घरों में रहिएगा। सुमिरन करते रहें।

काम धंधा करते हुए भी सुमिरन करते रहें। एडम ब्लॉक के सेवादार या फिर वो आपके पास जिन सेवादारों को भेजेंगे तो उनके अनुसार आपको मानना है। अपनी मर्जी से भागादौड़ी नहीं करनी है, ये आपसे विनती है और आपको आशीर्वाद। और सार्इं जी शाह सतनाम जी, शाह मस्तान जी से आप सबके लिए बहुत-बहुत खुशियां मांगते हैं, आप सबको बहुत-बहुत आशीर्वाद कहते हैं, आप खुश रहें, भगवान आपको खुशियां दें। वचन मानना और प्रशासन का भी साथ देना, जैसे वो चाहते वैसे ही करना है। पहले भी आपने करके दिखाया है जब हम गुरुग्राम में आए थे, गजब कर दिया था। एक भी बंदा नहीं आया था, इसी तरह ही अब भी मानना है, हाँ आपके पास एडम ब्लॉक के सेवादार भी आएंगे, या वो आपके पास सेवादारों को भेजेंगे तो उनकी बात मानकर पूरा-पूरा अमल करना है। बहुत-बहुत आशीर्वाद।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।