पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में झूमा हिसार

 नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने की शिरकत

सच कहूँ/श्याम सुंदर सरदाना
हिसार। हिसार के उत्तम धर्मशाला में ‘फादर्स डे’ के अवसर पर ब्लॉक की समूह साध-संगत की ओर से नामचर्चा का आयोजन किया गया। सैकड़ों की संख्या में डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों और साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा में बोले गए भजनों पर डेरा सच्चा सौदा के सेवादार काफी खुश नजर आए। इस दौरान पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में घी के दिए भी जलाए गए। सभी एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हुए नजर आए। नामचर्चा में एमएसजी के शब्दों पर साध-संगत ने नाच-गाकर खुशियां मनाई। पूज्य गुरुजी के साध-सँगत के बीच देह रुप में पधारने पर ‘वेलकम’ कर धन्यवाद किया। नामचर्चा घर को बड़े ही सुच्चजित ढंग से सजाया गया था। डेरा सच्चा के सेवादारों ने मानवता भलाई के 139 कार्यों को हिस्सा लेने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की सभी समितियों के जिम्मेवार भाई-बहन, साध-संगत उपस्थित रही।

‘फादर्स डे’ पर यूथ वीरांगनाओं ने बुजुर्गों संग काटा केक

हिसार(सच कहूँ/सरदाना)। यूथ वीरांगनाएं इकाई हिसार ने जहाज पुल में बुजुर्गों के साथ ‘फादर्स डे’ मनाया गया। इस अवसर पर वीरांगनाओं ने जगह को अच्छे से सजाया और केक काटा तथा उनके उत्साह को और अधिक बढ़ाया। यूथ वीरांगना वीना ढींगड़ा ने कहा कि पिता का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। पिता उस ढाल की तरह है जो हमारे ऊपर उठने वाली हर तलवार को रोक लेते है। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं वीना, रजनी, ज्योति, ग्रेसी, सीमा, पूजा, जीविका, सिल्की, संजना, माही व अन्य मौजूद रही।

पूज्य गुरुजी के पवित्र आगमन की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित

उकलाना(सच कहूँ/ कुलदीप स्वतंत्र)। स्थानीय ब्लॉक की नामचर्चा का आयोजन रविवार को उकलाना के नामचर्चा घर में किया गया। इसी दौरान पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र आगमन की खुशी में नामचर्चा का आयोजन किया गया। साध-संगत ने नाच गाकर अपने प्यारे मुर्शिद के आगमन की खुशियां मनाई। नामचर्चा घर को रंगीन गुब्बारों से सजाया गया। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक भंगीदास सुरेंद्र खुराना इन्सां ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा बोलकर की। विनती का शब्द पवन इन्सां ने बोला। मास्टर धर्मबीर इन्सां 15 मैंबर ने पवित्र ग्रन्थ में से सतगुरु के पवित्र अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। कविराज भाइयों नन्दलाल इन्सां, विक्रम इन्सां, शंकर लाल इन्सां, सागवान इन्सां, अजय इन्सां, चंद्र इन्सां, ने भजनों के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर डॉ. दलीप इन्सां 15 मेंबर, नन्दलाल इन्सां 15 मेंबर, नरेश इन्सां 15 मेंबर, भीमा इन्सां कैंटीन सेवादार, मास्टर सहीराम इन्सां, डॉ राणा इन्सां, सुजान बहन सरोज इन्सां, 15 मेंबर, दर्शन इन्सां 15 मेंबर व समस्त साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।