भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। बीते 16 से 19 जून तक महाराष्ट्र के पुणे में हुई राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में स्थानीय कोंट रोड़ स्थित भारत कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, एक सिल्वर व चार ब्रांज मैडल जीते। इस जीत से खिलाड़ियों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने बताया कि हालही में 16 से 19 जून तक महाराष्ट्र के पुणे में राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था,
जिसमें भिवानी के अमन फौगाट लेघां ने स्वर्ण, राहुल ने सिल्वर तथा विशाल, अर्जुन नाथ, पंकज तथा निहारिका ने ब्रांज मैडल जीतकर न केवल जिला, बल्कि प्रदेश का नाम देश भर में रोशन करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि इसी चैंपियनशिप में भिवानी का ही हर्ष स्वर्ण पदक जीत चुका है। कोच ने बताया कि कभी बॉक्सिंग व कुश्ती के लिए मशहूर भिवानी अब कराटे खेल के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने लगा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।