आम के भाव बिक रहा टमाटर, 70 रुपये प्रति किलो हुआ भाव

Tomato
  • बारिश से सब्जियों के दामों में 30 से 50 प्रतिशत तक का इजाफा
  • आमजन को अधिक ढीली करनी पड़ रही जेब

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी है। आम के भाव टमाटर बिक रहा है। बाजारों में टमाटर व आम 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। टमाटर करीब एक एक सप्ताह पहले तक 40 रुपये किलो में बिक रहा था। वहीं नींबू की कीमत 80 रुपये पर पहुंच गई है। इसी तरह सभी सब्जियों के दामों में 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है।

बढ़ सकते हैं भाव

पूर्व मानसून की दस्तक से पहले ही सब्जियां महंगी हो गई है। वहीं सरसा में लोकल क्षेत्रों से भी सब्जियों की आवक कम हो गई है। सब्जियों के दाम और ज्यादा बढ़ सकते हैं। क्योंकि तब सिर्फ बाहरी राज्यों से ही प्रदेश में सब्जियों की सप्लाई होती है। सब्जी विक्रेता रमेश कुमार, भीम सिंह व अमन ने बताया कि लोकल स्तर पर आने वाला टमाटर नहीं आ रहा है। ऐसे में दूसरे प्रदेशों से टमाटर आ रही है। इसी के चलते ही टमाटर के भाव बढ़े हैं। अभी इनके भाव में बढ़ोतरी होगी। क्योंकि आगे शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। इससे डिमांड बढ़ेगी।

रेट बढ़ने के ये कारण

सब्जी विक्रेता पाला राम, महेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्षा होने के साथ ही सब्जियां खराब होने लगी है। प्याज के पत्ते उतर रहे हैं। जबकि आलू समेत दूसरी सब्जियां कोल्ड स्टोरेज से आ रही है। यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह में सब्जियों की कीमत बढ़ने लगी है। इनके रेट आगे भी बढ़ सकते हैं।
क्या है भाव (प्रति किलो)
नींबू, 80
टमाटर, 70
हरी मिर्च, 40
आलू, 20
प्याज, 15
शिमलामिर्च, 50
भिंडी, 45
करेला, 60
ग्वारफली, 60
बैंगन, 35
टिंडा, 50
फूलगोभी, 70
लौकी, 40
कद्दू, 20
पेठा, 20

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।