विभिन्न ब्लॉकों में पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में नामचर्चा का आयोजन
- साध-संगत ने 139 मानवता भलाई के कार्यों को बढ़-चढ़कर करने का लिया प्रण
कुरुक्षेत्र सच कहूँ, (देवीलाल बारना)। कुरुक्षेत्र जिला के विभिन्न ब्लॉकों की साध-संगत द्वारा फादर्स डे के अवसर पर मानवता भलाई के कार्य किए। साध संगत ने फादर्स डे इन्सानियत की सेवा कर मनाया। ब्लॉक कुरुक्षेत्र के नामचर्चाघर में विशेष नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में सैकड़ों साध-संगत पहुंची। ब्लॉकों भंगीदास डॉ. आरके चौहान ने बताया कि नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने सामूहिक रूप से नारा लगाकर गुरु पापा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को फादर्स डे की बधाई दी।
इसके पश्चात डेरा सच्चा सौदा द्वाराचलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों में शामिल दीनदुखियों व जरूरतमंदों की मदद करना के तहत 18 जरूरतमंद परिवारों को राशन भेंट किया गया। वहीं गांव समसीपुर में स्थित भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों व हरियापुर रोड़ पर स्थित कुष्ट आश्रम में मिठाइयाँ व फल वितरीत किए गए। इस मौके पर ब्लॉक के सभी गांव/शहर के भंगीदास, 25 मेंबर्स, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य, सुजान बहनें, यूथ वीरांगनायें, नौजवान समिति, बुजुर्ग समिति व अन्य सभी समितियों के जिम्मेवार मौजूद रहे।
लाडवा में 17 जरूरतमंद परिवारों को भेंट किया
लाडवा (रामगोपाल)। डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक लाडवा की साध-संगत द्वारा नामचर्चा घर में विशेष नाम चर्चा का आयोजन किया गया और 17 अति जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन भेंट किया गया है। हरियाणा के 45 मेंबर जोगिंदर ने कहा कि पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में फादर्स डे के अवसर पर साध संगत द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन भेंट किया गया है और जरूरतमंदो में मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई हैं। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास डॉ. संजीव, 25 मेंबर बाबा रामदास, मा. ओमप्रकाश, राकेश, डॉ. जसविन्द्र, धूप सिंह, सत्यवान, सुरेश, सुरेंद्र, विकी, प्रदीप, जगपाल, जगदीश, सोहन लाल, ईश्वर के अलावा अन्य साध-संगत मौजूद रही।
केक कटकर मनाया फादर्स डे
हरियाणा के 45 मेंबर संदीप अन्नू ने जहां फादर्स डे के अवसर पर मानवता भलाई का कार्य किया, वहीं परिवार के साथ केक काटकर फादर्स डे मनाया व पूज्य गुरु जी के आगमन की बधाई दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।