नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के 12,899 नये मामले सामने आये और इसी के साथ इस बीमारी से प्रभावितों की संख्या चार करोड़ 32 लाख 96 हजार 692 तक पहुंच गई है। हालांकि,राहत की बात यह है कि इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में 8,518 स्वस्थ हुए हैं, इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख 99 हजार 363 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इस बीच कोरोना की चपेट में आकर 15 लोगों की मौत हुई है और अब तक कुल पांच लाख 24 हजार 855 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इसी समयावधि में सक्रिय मामलों में 4,366 का इजाफा हुआ है और कुल संख्या 72,474 तक पहुंच गई है। इन नये आंकड़ों के साथ सक्रिय मामलों की दर 0.17 प्रतिशत, दैनिक संक्रमण दर 2.89 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.62 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत पर दर्ज हुयी हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि आज 196.14 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं।
देश में पिछले 24 घंटे में 4,46,387 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में कुल 85.78 करोड़ कोविड परीक्षण किए हैं। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 1,079 बढ़कर 22,828 हो गयी है। वहीं, 2,802 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,61,032 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,885 है।
केरल में कोरोना वायरस के 937 सक्रिय मामले बढ़कर 21,275 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 2,309 बढ़कर 65,04,574 हो गयी है, जबकि इसी दौरान मृतकों की संख्या 69,873 पर बरकरार रही।
दिल्ली में सक्रिय मामले 276 बढ़कर 5,119 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 1,255 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,89,211तक पहुंच गयी। अभी तक इस महामारी से 26,229 लोगों की मौत हो चुकी है।
कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 325 बढ़कर 4,825 हो गयी है। वहीं, 425 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 39,15,271 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 40112 है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।