पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलने का लिया संकल्प
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा (बागपत) उत्तरप्रदेश में पधारने के पश्चात साध-संगत खुशियों से सरोबार है और हर कोई अपने-अपने तरीके से पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशियां मना रहा है। कोई नाच रहा है तो कोई मन ही मन भजन गुनगुना कर तो कोई गुरु के प्रति सच्ची लग्न से सुमिरन कर और मिठाईयां बांटकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे है। ऐसा नजारा अल सुबह से देर रात तक डेरा अनुयायियों के प्रतिष्ठानों के आस-पास देखा जा सकता है। शाह सतनाम जी नगर व कल्याण नगर ब्लॉक की साध-संगत ने शुक्रवार शाम अपने-अपने नामचर्चा घरों में नामचर्चा आयोजित कर और नाचगाकर खुशियां मनाई। शाह सतनाम जी नगर के नामचर्चा घर को जहां विद्युत चलित लड़ियों से सजाया गया था। वहीं महिला अनुयायियों की ओर से देशी घी के दिये जगाकर खुशियां मनाई गई। नामचर्चा की समाप्ति पर उपस्थित साध-संगत को लड्डू का प्रसाद भी बांटा गया।
डेकोरेशन देखकर हर कोई दंग
उधर कल्याण नगर नामचर्चा घर में भी स्पेशल नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें नामचर्चा घर को लड़ियों व दीपमालाओं से सजाया गया। नामचर्चा में साध-संगत ने सुन्दर भजनों पर नाचगाकर अपनी खुशियां मनाई। इस दौरान पूज्य गुरु जी के लेटेस्ट पावन वचनों को बड़े पर्दे पर चलाया गया। जिसे साध-संगत ने बड़े ही ध्यानपूर्वक सुना और पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलने का संकल्प लिया। नामचर्चा पंडाल में सेवादारों द्वारा इलेक्ट्रिक लड़ियों से की गई सुंदर डेकोरेशन देखकर हर कोई दंग रह गया। अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे साध-संगत ने ध्यान पूर्वक सुना।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।