जगमग हो उठा चंडीगढ़ नामचर्चा घर
चंडीगढ़ (एम के शायना)। सच्चे मुर्शिदे कामिल पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन व पूज्य गुरू जी के दर्शनों के बाद से डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। जहां साध-संगत अपने-अपने घरों में घी के दिए जलाकर अपनी खुशियाँ मना रही है। वहीं ब्लॉक चण्डीगढ़ की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में चंडीगढ़ के खुडा अली शेर नामचर्चा घर में केक, लड्डू व समोसे बाँट कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके साध-संगत ने खुशी में दीपमालाएं जलाई। आसमान में चमचमाती आतिशबाजीयां छोड़ी गई और बहनों ने जाग्गो निकाली। साध संगत का उत्साह देखते ही बन रहा था। मुशीर्दे कामिल के दर्श दीदार करके हर किसी के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
ब्लॉक जिम्मेदारों ने बताया कि 25 अगस्त 2017 के बाद उनके घरों से मानों खुशियां काफूर हो गई थी इस अवधि में उन्होंने कोई त्यौहार या पर्व नहीं मनाया। लेकिन आज पूज्य गुरू जी के नूरी दर्शन व पूज्य गुरु जी के आगमन से उन्हें बेहद ज्यादा खुशी हो रही है, जिसे शब्दों में ब्यां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी पर हमारा विश्वास अटूट था, है और हमेशा अटूट रहेगा। पूज्य गुरु जी ने हमेशा समाज का भला किया है और पूरी साध-संगत को मानवता भलाई के 139 कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाने का आह्वान किया है। ब्लाक भंगीदास मलराज इंसा ने बताया कि हम आश्वासन देते हैं कि चंडीगढ़ की साध-संगत पूज्य हजूर पिता जी के वचनों पर हूबहू अमल करेगी और जैसा एडम ब्लॉक और जिम्मेवार कहेंगे साध-संगत पूरा सहयोग करेगी। इस समय ब्लॉक चंडीगढ़ और आस-पास की तमाम साध-संगत हाजिर रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।