ठंडा पानी पी कर यात्री बोले : ये होती है ये होती है नि:स्वार्थ सेवा

 डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने ओढां बस अड्डे में लगाया वाटर कूलर, महाप्रबंधक बोले : सराहनीय कार्य करते हैं डेरा अनुयायी

सच कहूँ/राजू
ओढां। गर्मी के मौसम में अगर वाटर कूलर का ठंडा पानी मिल जाए तो पीने वाले की आत्मा दुआएं जरूर देती हैं। ऐसे ही सैकड़ों लोगों की दुआएं ली है ओढां की साध-संगत ने। इस कार्य पर वहां पर उपस्थित लोगों की जुबान पर एक ही चर्चा थी कि ये होती है नि:स्वार्स्थ सेवा। वहीं मुख्यतिथि ने भी डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उनका आभार जताया। दरअसल गांव ओढां में हाल ही में शुरू हुए बस अड्डे में यात्रियों के लिए पीने के पानी की कोई स्थायी रूप से व्यवस्था न होने के चलते काफी परेशानी आ रही थी। इस बात का पता जब ओढां की साध-संगत को लगा तो उन्होंने पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए आपस में मंत्रणा करने उपरांत वहां पर वाटर कूलर लगाने का मन बनाया। इस कार्य पर उन्होेंने रोडवेज विभाग के महाप्रबंधक से चर्चा की तो उन्होंने साध-संगत की सराहना करते हुए कहा कि इससे बड़ा पुनित कार्य और क्या हो सकता है। वीरवार को महाप्रबंधक केआर कौशल के अलावा इंस्पेक्टर बृजलाल, आत्माराम, सीताराम व इंस्पेक्टर रामदास व स्टेनो राकेश कुमार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर इलाही नारे धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा के साथ रिबन जोड़कर वाटर कूलर का शुभारंभ किया। इस दौरान गांव से भी काफी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान साध-संगत ने महाप्रबंधक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। भंगीदास सेवादार जीवनपाल इन्सां ने बताया कि ओढां के शाह सतनाम जी ग्रीन-एस वेलफेयर फोर्स विंग ने साध-संगत के सहयोग से यात्रियों की सुविधा के लिए बस अड्डे में वाटर कूलर लगाया है। इस अवसर पर सहकारी बैंक सरसा के वाइस चेयरमैन गुरचेत सिंह, रामप्रसाद गोदारा, पटवारी मुकेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग व सेवादार मौजूद थे।
—————————-
इस मौके पर साध-संगत ने महाप्रबंधक केआर कौशल को जब डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यांे बारे अवगत करवाया तो उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इन कार्यांे से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी समाज हित में अति सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होेंने बस अड्डे में जो वाटर कूलर लगाया है। इसकी इस समय काफी जरूरत थी। इससे हर रोज सैकड़ों लोग अपनी प्यास बुझा सकेंगे। जल सेवा से बढ़कर और उत्तम सेवा कोई नहीं है। वहीं साध-संगत ने महाप्रबंधक को इस बात पर भी आश्वस्त किया कि अगर भविष्य में भी साध-संगत के लिए कोई सेवा होगी तो वे इसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

सभी की जुबान पर एक ही चर्चा : ये होती है नि:स्वार्थ सेवा :-

डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियोें द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यांे से मैं अच्छी तरह से वाकिफ हूं। कोरोना काल में भी इन्होंने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया था। इसके अलावा भी समय-समय पर काफी कार्य करते रहते हैं। बस अड्डे मेंं पानी की जो समस्या थी उसका समाधान हो गया। इस पुनित कार्य के लिए डेरा अनुयायियों को मेरी तरफ से साधुवाद।
– साहब राम (पटवारी)।
—————-
बस अड्डे में यात्रियों के लिए पीने के पानी की बड़ी समस्या थी। जिसके लिए हमने भी जल सेवा करते हुए पानी के कैंपर रखवाए थे। लेकिन डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने इस समस्या का स्थाई समाधान कर दिया। इसके लिए डेरा अनुयायियों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। मेरी तरफ से इस नेक कार्य के लिए सभी को धन्यवाद।
– दर्शन सिंह मलकाना, पूर्व सरपंच (ओढां)।
—————
गर्मी में जल सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती। बस अड्डे में पानी की समस्या होने के चलते यात्रियों को परेशानी आना स्वाभाविक है। डेरा अनुयायियों ने जो वाटर कूलर लगाकर नि:स्वार्थ सेवा की है इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। डेरा अनुयायी समाज में काफी अच्छे कार्य करते हैं। इस नेक कार्य के लिए मेरी तरफ से सभी को साधुवाद।
– कर्ण सिंह, थाना प्रभारी (ओढां)।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।