फरीदाबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र दहिया)। जिला न्यायालय परिसर फरीदाबाद में कुछ ऐसे दलाल सक्रिय हैं, जो आम नागरिकों का राशन कार्ड बनवाने या उसमें बदलाव करने के नाम पर 6 से 8 हजार रुपये तक वसूल रहे हैं। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर एक दलाल को रंगे हाथों पकड़ा है।
सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (ह.), फरीदाबाद द्वारा विजीलेंस थाना फरीदाबाद के निरीक्षक राजकुमार व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नरेश कुमार नायब तहसीलदार बड़खल के साथ न्यायालय परिसर सैक्टर-12, फरीदाबाद में राशन कार्ड बनवाने आई सपना पत्नी नरेश निवासी महात्मा गांधी कॉलोनी, ओल्ड फरीदाबाद से संपर्क किया गया तथा उसके माध्यम से दलालों पर कार्यवाही के लिए जाल बिछाया गया। दलाल अंकुर को 2 हजार रुपए नगद लेते हुए रंगे हाथ काबू किया गया।
विजीनेंस टीम की पूछताछ पर अंकुर ने अपने पिता का नाम रविन्द्र कुमार निवासी जवाहर कालोनी थाना सारण जिला फरीदाबाद बतलाया। पकड़े गए अंकुर के खिलाफ नियमानुसार अभियोग अंकित करके कार्यवाही की जा रही है, ताकि इस दलाली के धंधे में संलिप्त अन्य दलाल व कर्मचारियों के विरुद्ध भी नियमानुसार कानूनी कार्यवाही हो सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।