चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग ने कलाकारों को प्रोत्साहन देने के लिए पंजीकरण पोर्टल प्रारंभ किया है। इस पोर्टल पर प्रदेश के कलाकार अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। चरखी दादरी के उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने कहा कि कलाकार पंजीकरण पोर्टल पर प्रदेश का कोई भी कलाकार अपना रजिस्टे्रशन नि:शुल्क करवा सकता है।
इन कलाकारों के पंजीकरण के बाद उनको जिला के अनुसार या राज्य में कहीं भी प्रस्तुति के लिए बुलाया जा सकता है। इस पोर्टल पर 31 जुलाई तक पंजीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी। उपायुक्त ने बताया कि दादरी जिला में लोक संस्कृति, अभिनय, चित्रकला, संगीत, नृत्य, मृर्तिकला आदि से जुड़े कलाकार अपना इस पोर्टल पर पंजीकरण निर्धारित तिथि से पहले अवश्य करवा लें। रजिस्ट्रेशन के लिए बाद में यह अवसर कलाकारों को नहीं मिलेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।