देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, महामारी से बचने के लिए जानें, पूज्य गुरू जी के वचन

Coronavirus

दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35 प्रतिशित

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को भारत में 12,213 नए कोरोना केस सामने आए वहीं 7624 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। एक्टिव केसों की बात करें तो यह संख्या बढ़कर 58,215 पर पहुंच गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.35 प्रतिशित पर है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,803 हो गई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 270 बढ़कर 2114 तक पहुंच गए हैं। इस दौरान 326 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 994352 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 10621 पर स्थिर है।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 306 बढ़कर 1938 हो गई है। राज्य में अब तक 3418481 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। जबकि मृतकों का आंकड़ा 38026 पर बरकरार है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 135 बढ़कर 1645 हो गई हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या में 178 का इजाफा होने के बाद कुल संख्या बढ़कर 2057489 हो गई हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 23525 है। तेलंगाना में 142 सक्रिय मामले बढ़कर 1401 हो गये है। कोविड को मात देकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 63 बढ़कर 789496 हो गई हैं। मृतकों का आंकड़ा 4111 पर स्थिर है। पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामले 171 बढ़कर 1037 हो गए है। राज्य में संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या 58 बढ़कर 1998530 तक पहुंच गई हैं। कोरोना मृतकों का आंकड़ा 21207 पर बरकरार है।

दैनिक पॉजिटिविटी रेट और टीकाकरण की स्थिति क्या है

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,578 की बढ़ोतरी हुई है। संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.65 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.38 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,26,74,712 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 195.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को जारी आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 1375 नए कोविड केस सामने आए। महाराष्ट्र की बात करें तो वहां बीते 24 घंटे में 4024 से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। दिल्ली में संक्रमण दर 7.01 फीसदी पर आ गई है। इससे एक दिन पहले राजधानी दिल्ली में 1118 केस सामने आए थे। महाराष्ट्र की बात करें तो बढ़ते मामलों के चलते एक्टिव केसों की संख्या 19261 पर पहुंच गई है।

ऐसे बढ़ा कोरोना का ग्राफ

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

पूज्य गुरु जी ने कोरोना को लेकर बढ़ाया कदम

  • दो नए मानवता भलाई कार्यों की सौगात

कोरोना महामारी के बीच पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने चिट्ठी के माध्यम से साध-संगत को जागरूक किया और लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। पूज्य गुरू जी ने कोरोना से संबंधित दो नए कार्य भी मानवता भलाई कार्यों में जोड़कर साध-संगत को मानवता की सेवा के नए अवसर भी प्रदान किए। पूज्य गुरू जी ने वैक्सीनेशन और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए चिट्ठी के माध्यम से वचन फरमाये, पूज्य गुरू जी ने वैक्सीनेशन और मास्क लगाने का आह्वान करते हुए चिट्ठी के माध्यम से वचन फरमाये, ‘हमारे प्यारे बच्चों, हमने कोरोना की वैक्सीन ‘कोवीशील्ड’ लगवा ली है और हम चाहते हैं कि हमारे ‘करोड़ों’ बच्चे, जिन्होेंने अभी तक ’वैक्सीन’ नहीं लगाई वो लगवा लें। इस कार्य को मानवता भलाई के 136वें कार्य के रूप में निम्न प्रण करें:-‘सारे कोरोना वैक्सीन लगवाऐंगे व दूसरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे व लगवाएंगे’ अपने हाथ खड़े करें, नारा लगाएं, सतगुरु आपको बहुत-2 खुशियां दें। आशीर्वाद। 137वां कार्य ‘मास्क लगाएंगे, लगवाएंगे व जरूरतमंदों को फ्री में मास्क देंगे व 7 फुट की दूरी बनाके रखेंगे। नारा, आशीर्वाद

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरू जी के वचन

डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा देश व समाजहित की दिशा में अनेकों कदम उठाएं हैं। देश पर जब-जब प्राकृतिक आपदा आई पूज्य गुरु जी ने हर संभव मद्द पहुंचाने का सराहनीय कार्य किया। पिछले वर्ष अप्रैल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान भी डॉ. एमएसजी ने ‘रूहानी पत्र’ भेजकर करोड़ों श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन किया था । पूज्य गुरु जी के ‘रूहानी पत्रों’ में भेजे गए पावन संदेश के कुछ अंश।

सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट करें प्राणायाम

आप सबको पता ही है कि कोरोना महा बिमारी चल रही है, इससे प्रभु सबको बचाएं इसके लिए मैं प्रभु से सुबह-शाम प्रार्थना करता रहता हूँ। सरकार जो भी निर्देश दे आप सबने उसे पूरा-2 मानना है और पूरा-2 सहयोग देना है। इस बिमारी से बचने के लिए, मैं आपको कुछ सुझाव दे रहा हूँ:-

1. सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट प्राणायाम के साथ मालिक का नाम जरूर जपा करें।

2. साबुन से दोनों हाथों पर झाग बनाके, एक-दूसरी हथेली पर ‘खाज’ करें ताकि नाखुन पूरी तरह साफ हो जाए।

Coronavirus

3. घरेलू प्रोटीन जैसे चने, सोयाबीन, पनीर, दही, दूध, छाछ, दालें, पिस्ता इत्यादि व विटामीन सी जैसे नींबू, संतरा, किन्नू, मौसमी, आंवला इत्यादि जरूर लें।

4. तुलसी, नीम, चार-चार पत्ते, गिलोय (टहनी व पत्ते) 10 ग्राम, लौंग-इलाईची 2-2, हल्दी, मुलेठी, अजवायन, सौंठ, सब एक-एक चुटकी, जीरा 5 ग्राम। 300 ग्राम पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक 150 ग्राम ना रह जाए। अब इसे चाय की तरह धीरे-2 पीए। दिन में एक बार। 20 ग्राम गुड़ या शहद डाल सकते हैं।

अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं

‘‘हमारे करोड़ों बच्चों, हम आप सब से (प्रार्थना करते हैं) कहते हैं कि ‘कोरोना’ महाबिमारी से संघर्ष में सरकार जो भी दिशा निर्देश दे, उसका आप सब पूरा-2 पालन करें। हम आप सबसे गुजारिश करते हैं कि चाहे ‘अनलॉक’ है पर आप सब ज्यादा समय अपने घर के अन्दर ही रहें। काम-धन्धे पर या सफर पर जाते समय ‘मास्क’ जरूर लगाएं व एक-दूसरे से 7 फुट की दूरी बनाएं रखें। बाहर से जब आप घर लौटें तो सबसे पहले नहाएं व पहने हुए कपड़े ‘सर्फ’ वाले पानी में डाल दें। नए कपड़े पहन कर अपने परिवार के पास जाएं। अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं।’’

Do not take the corona lightly, take care

मॉस्क जरूर लगाएं

‘‘जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क जरूर लगाया करो।  देश व संसार में सुख शान्ति व खुशहाली के दरवाजे खुल जाएं। बाकि प्रभु उसी में खुश रखना जो तेरी रजा है। प्यारे बच्चो, आप सब भी देश की सुख शान्ति के लिए एक दिन (12 या 24 घंटे) का व्रत रखें। एक दिन का राशन भी जरूरतमंदों को दें।’’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।