सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गांव जोधपुरिया के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा शर्मिला गोदारा ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में जिले के अंदर टाप किया है। शर्मिला गोदारा ने 12वीं कक्षा में 500 में 490 अंक हासिल किए हैं। इसी के साथ राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांगेआना की छात्रा नुरदीप ने द्वितीय स्थान हासिल किया। नुरदीप ने 500 में से 487 अंक हासिल किए हैं। वहीं एसजीएचएस महाविद्यालय श्री जीवन नगर स्कूल की छात्रा अमनदीप ने 500 में से 486 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने दी बधाई
परीक्षा परिणाम को जानने के लिए शर्मिला इंतजार कर रही थी। इसी दौरान शाम के समय जिला शिक्षा अधिकारी संतकुमार बिश्नोई ने शर्मिला के पास फोन किया। फोन कर जैसे ही जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले में शर्मिला के टॉप करने की सूचना दी। परिवार के सदस्यों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
संघर्ष रंग लाया, आइएएस बनने का सपना
गांव जोधपुरिया निवासी जयवीर गोदारा ड्राइवर है। उसके चार बेटियां व एक बेटा है। गांव से बणी नहर की ढाणी में रहने वाले जयवीर की बेटी शर्मिला प्रतिदिन साइकिल पर स्कूल तक आने व जाने के लिए 12 किलोमीटर का सफर करती थी। स्कूल से ढाणी की दूरी छह किलोमीटर पड़ती है। शर्मिला ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर प्रतिदिन जहां 12 किलोमीटर का सफर करती थी। इसी के साथ प्रतिदिन घर पर सुबह व शाम को ढाई घंटे पढ़ाई करती थी। पढ़ाई को लेकर हमेशा इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाकर रखती थी। मेरा अब आईएएस बनने का है।
दसवीं में भी मेरिट में रही, डांस में नेशनल स्तर पर किया प्रदर्शन
शर्मिला ने दसवीं कक्षा में भी मेरिट में रही। दसवीं कक्षा में शर्मिला ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए। पढ़ाई के साथ शर्मिला डांस में भी परचम लहरा चुकी है। शर्मिला ने वर्ष 2021 में जिला स्तर व राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। इसके बाद नेशनल स्तर पर मनाली हिल्स में विंटर एडवेंचर फेस्टिवल में भाग लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।