लुधियाना(सच कहूँ/बुट्टा सिंह)। आज के स्वार्थी युग में जहां अपने ही अपनों को रक्तदान करने से झिझकते हैं, वहीं डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु बिना किसी स्वार्थ के अनजान जरूरतमंदों के लिए अपने खर्च पर पहुंचकर रक्तदान करते हैं। इस कारण इन डेरा श्रद्धालुओं को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने ‘ट्रर्यू ब्लड पंप’ के खिताब से नवाजा है और पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 139 मानवता भलाई के कार्य करते हुए लुधियाना के सेवादारों ने ‘वर्ल्ड ब्लड डोनर्स-डे’ के मौके पर रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में 45 मैंबर संदीप इन्सां, रामदेव इन्सां, नवनीत इन्सां, रमनजीत सिंह, हरजिन्द्रपाल इन्सां, मुुकेश कुमार, सुरजीत इन्सां, नीतू इन्सां, सिमरन इन्सां, अमरीक कौर इन्सां, गुरलीन कौर इन्सां, जसविन्द्र कौर इन्सां शामिल हैं। रक्तदान समिति के जिम्मेवार जगजीत इन्सां ने बताया कि डेरा श्रद्धालुओं ने आज विभिन्न अस्पतालों में रक्तदान कर अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा किया। उन्होंने बताया कि इस मौके रक्तदान करने वाले रक्तदानियों के उत्साह को देखकर ब्लड बैंक भी हैरान थे कि डेरा श्रद्धालु एक-दूसरे से बढ़चढ़ रक्तदान करने के लिए उतावले हो रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।