बक्सर (एजेंसी)। भारतीय सेना की ओर से युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भर्ती करने वाली ह्यअग्निपथ स्कीमह्ण का विरोध शुरू हो गया है। सेना की अग्निपथ स्कीम के विरोध में बुधवार को बक्सर में उग्र युवाओं ने ट्रेन पर पथराव किया। साथ ही युवाओं ने दिल्ली-हावड़ा रूट को जाम कर केंद्रीय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दिल्ली-हावड़ा रूट जाम होने से कई ट्रेनो को जहां-तहां रोकना पड़ा।
इस बीच जाम की सूचना मिलते ही रेलव सुरक्षा बल, राजकीय रेल पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुँची और युवाओं को समझाया। करीब एक घण्टे के बाद प्रशासन के आश्वासन के बाद युवाओं ने जाम हटाया। इसके बाद दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दिल्ली में मंगलवार को इस स्कीम का ऐलान किया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।