जब अपनों ने दुत्कारा तो डेरा प्रेमियों ने ली सुध

अनाथ मातृ-पितृ सेवा के लिए आगे आए ब्लॉक उमरी के सेवादार

  • 30 वृद्धजनों को खाद्य सामग्री की भेंट

पिपली (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई की कड़ी में शुरू की गई ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’ मुहिम का पर चलते हुए सोमवार को ब्लॉक उमरी की साध-संगत द्वारा लाडवा की साध-संगत के साथ मिलाकर 30 वृद्धजनों को खाद्य सामग्री भेंट की। साध-संगत द्वारा मानवता भलाई का यह कार्य बाबा बंसीवाला वृद्धाश्रम लाडवा में जाकर किया। साध-संगत का प्रेम व स्रेह पाकर बुजुर्गों के हाथ भगवान के आगे दुआओं के लिए उठ रहे थे। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों का कहना था कि जीवन के अंतिम पड़ाव पर जहां उनके अपनों ने हाथ जोड़ दिया, ऐसे में डेरा सच्चा सौदा के ये सेवादार उनकी सुध लेने पहुंचे है। सेवादारों द्वारा मिले प्यार व सम्मान से बजुर्गों की आंखे नम हो गई थी।

Welfare Work

आगे जानकारी देते हुए ब्लॉक उमरी के भंगीदास प्रवीण खासपुर बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा देश व सम्पूर्ण मानवता की सेवा करने की शिक्षा साध-संगत को दी है। इसी कड़ी में पूज्य गुरु जी द्वारा बुजुर्गों की सार-संभाल को लेकर ‘अनाथ मातृ-पितृ सेवा’ मुहिम की शुरूआत की। इसी मुहिम के तहत ब्लॉक उमरी की साध-संगत के द्वारा 30 वृद्धजनों को पौष्टिक खाद्य सामग्री भेट की है। इसी दौरान साध-संगत ने आगे भी बुजुर्गों की देखभाल करने का संकल्प लिया है। इस दौरान मौके पर 15 मेम्बर प्रवीण कडामी, मास्टर सतबीर इन्सां, कुलदीप इन्सां, संजीव इन्सां व निशान इन्सां सहित अन्य साध-संगत भी मौजूद रही।

Welfare Work

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।