बहन हनीप्रीत इन्सां के इंस्टाग्राम पर 2 लाख फॉलोअर्स होने की खुशी
पिहोवा (सच कहूँ/जसविंद्र सिंह)। यूथ वेलफेयर फेडरेशन के सदस्यों द्वारा पिहोवा की गरीब बस्ती में जाकर 200 बच्चों को चप्पल वह खाने का सामान भेंट किया है। संदीप अन्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि बहन हनीप्रीत इन्सां पूज्य गुरु जी द्वारा चलाई गई मुहिम को सबसे आगे आकर शुरू करती हैं और उनकी प्रेरणा से युवा वर्ग में मानवता के कार्य करने की प्रेरणा जागृत होती है। बहन हनीप्रीत इन्सा के इंस्टाग्राम पर 2 लाख फोलावर्स होने की खुशी में युवा वर्ग द्वारा जरूरतमंद बच्चों की मदद की गई है।
इस उपलक्ष में पिहोवा के युवा गरीब बस्ती में पहुंचे व वहां पर 200 जरूरतमंद बच्चों को चप्पलें व खाने का सामान भेंट किया गया है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हर मौके पर मानवता भलाई के कार्य करते रहते हैं। कोई उत्सव हो, किसी का जन्मदिन हो या कोई अन्य कार्यक्रम सभी मौकों पर सेवादार जरूरतमंद लोगों की सेवा कर खुशी मनाते हैं। इस मौके पर रिंकू, बलविंद्र, साहिल, कृतांश सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।