बीते साल महेन्द्रगढ़ व भिवानी जिला में की थी लाखों रुपए की लुट
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी सीआईए-टू पुलिस ने ढ़िचाऊ गैंग के चार गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया। ये गुर्गे बार-बार एक ही फाइनेंशियल कंपनी को निशाना बनाकर पिस्टल प्वार्इंट पर लाखों रुपए की लुट कर चुके थे। इन गुर्गों पर हत्या, हत्या के प्रयास, लुट व डकैती की दर्जनों मामले दर्ज हैं। हरियाणा में दशकों से नवीन ढ़िचाऊ गैंग सक्रिय है।
भिवानी सीआईए टू पुलिस ने इस गैंग के चार मुख्य गुर्गों को गिरफ्तार किया है। सीआईए-टू इंचार्ज इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली के नजफगढ़ निवासी प्रवीन उर्फ बबू व अनिल उर्फ मोनू तथा हिसार जिले के हांसी कस्बा निवासी संदीप व संतोष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये ढ़िचाऊ गैंग के गुर्गे हैं, जिन्होंने बीते साल एक जनवरी को पिस्टल प्वाइंट पर महेन्द्रगढ़ में भारत फाइनेंशियल कंपनी से 14 लाख रुपए और भिवानी जिले के सिवानी कस्बे से 23 नवंबर को एक लाख 80 हजार रुपए लुटे थे।
उन्होंने कहा कि ये रैकी कर पिस्टल प्वाइंट पर लुट करते थे। उन्होंने बताया कि दो आरोपी अभी फरार हैं। बता दें कि प्रवीन पर 29 व अनिल व मोनू पर हत्या, लुट व डकैती की 6-6 मामले दर्ज हैं। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस इस का कामयाबी के बाद इन बदमाशों से और कितने राज उगलवा पाती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।