टोक्यो। सभी जगह पर साइंस की दुनिया तेजी प्रगति कर रही है। इसके साथ ही रोजाना रोबोट्स से जुड़ी टेक्नोलॉजी में भी अहम बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अब वैज्ञानिकों ने एक ऐसी रोबोटिक फिंगर बनाई है जिसकी स्किन इंसानों जैसी होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें खास बात यह है कि बीमार होने के बाद रोबोट की यह स्किन खुद को ठीक कर सकेगी। आपको बता दें कि यह रोबोटिक फिंगर टोक्यो यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने बनाई है, जिसकी स्किन लिविंग टिश्यू से ढकी होगी।
रोबोटिक्स व लिविंग टिश्यू का मेल
यह रोबोटिक्स व लिविंग टिश्यू का पहला और अनोखा मेल है। इस रोबोटिक फिंगर में लगे सेल्स और ऑर्गेनिक मैटेरियल इसको आकार व मजबूती देने वाले होंगे। इसे बनाने वाली टीम का कहना है कि यह स्किन खुद को ठीक कर सकेगी। इसका प्रयोग टच-कंट्रोल और सेंसिटिव अप्लीकेशंस में इस्तेमाल होगा। जॉर्नल मैटर में प्रकाशित पेपर में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है। इसके मुताबिक इस रोबोट को बनाने में बायोहाइब्रिड अप्रोच के जरिए टिश्यू इंजीनियर्ड स्किन का इस्तेमाल किया गया है।
Edit By M.L
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।