मूसेवाला नमितत अंतिम अरदास मौके पिता बलकौर सिंह ने दी जानकारी
सच कहूँ/सुखजीत मान
मानसा। शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की ओर से 2022 की विधानसभा चुनावों मौके कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ने के फैसले को चाहे अलग-अलग राजनीतिक पक्ष ने कांग्रेस को सैलीब्रिटी गायक शामिल कर चुनाव जीतने आदि सहित अन्य बातें कही थी परन्तु आज सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने सिद्धू नमित्त अंतिम अरदास मौके उसकी तरफ से चुनाव लड़ने के फैसले के बारे में खुलकर जानकारी दी है।
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि सिद्धू की ओर से चुनाव लड़ने का उसका अपना मन था। उन्होंने कहा कि उन्होंने उसे ऐसा करने से रोका भी था। उन्होंने बताया कि राजा वड़िंग ने भी सिद्धू को रोका था कि ‘हमें तो एक हलका जानता है परन्तु आपको तो सारी दुनिया जानती है’। इस सबके बावजूद सिद्धू ने कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ा था।
राजनीति करने के लिए चुनाव मैदान में नहीं आए :मूसेवाला
हलका मानसा से चुनाव लड़ने दौरान सिद्धू जब कांग्रेस में शामिल हुए थे तो उसके विपक्षियों ने काफी विरोध किया था परन्तु सिद्धू ने अपना स्टैंड स्पष्ट करते कहा था कि वह राजनीति करने के लिए चुनाव मैदान में नहीं आए बल्कि अपने क्षेत्र के लोग, जो प्राथमिक सुविधाओं को भी तरस रहे हैं, उनके विकास के लिए चुनाव लड़ने आया हूं।
उस समय पर कांग्रेस विपक्ष ने मूसेवाला प्रति टिप्पणियां करते उसे गैंगस्टर तक कह दिया था परन्तु सिद्धू ने हर मंच से यही कहा कि उसे कोई कुछ भी समझा जाये परन्तु वह जानता है कि वह अपने लोगों के लिए लड़ रहा है और हमेशा लड़ता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि सिद्धू ने विधान सभा चुनावों दौरान अपने हलके लिए अलग मैनीफैस्टो भी बनाया था, जिसको रोड मेप बनाकर वह हलके का विकास करना चाहता था। सिद्धू चुनावों दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. विजय सिंगला से चुनाव हार गए थे परन्तु हारने के बाद भी सिद्धू ने लोगों को संदेश देते कहा था कि हार-जीत जिंदगी का हिस्सा है, परन्तु वह अपने लोगों के हमेशा साथ रहेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।