कोहिम l भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत तक तेज दक्षिण पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण अगले पांच दिनों में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
आईएमडी की नवीनतम जानकारी के अनुसार सात और आठ जनू को नागालैंड के मोन, लॉगलेंग, तुएनसांग, कोहिमा और पेरेन व्यापक बारिश होने की आसार हैं जबकि मोकोकचुंग, किफिर, फेक और दीमापुर में काफी ज्यादा और जुन्हेबोटो, वोखा में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने का अनुमान जताया है।
इसके अलावा नौ और दस जून को दीमापुर, वोखा, मोकोकचुंग, जुन्हेबोटो, किफिर और फेक में भारी बारिश होने के आसार हैं। जबकि मोन, लोंगलेंग, त्युएनसांग, कोहिमा और पेरेन जिलों में भारी बारिश जारी रहने के अनुमान हैं।