ब्रासीलिय (एजेंसी)। ब्राजील की सुदूर जवारी घाटी में एक जानेमाने ब्रिटिश पत्रकार और ब्राजील के स्वदेशी मामलों के विशेषज्ञ लापता हो गए हैं। सीएनएन ने स्वदेशी संगठन के समन्वयक (यूएनआइअीएरेए) के हवाले से सोमवार को बताया कि पन्द्रह वर्षो से ब्राजील में काम कर रहे 57 वर्षीय पत्रकार डोम फिलिप्स और छुट्टी पर चल रहे स्वदेशी राष्ट्रीय फाउंडेशन (एफयूएनएआई) के एक कर्मचारी ब्रूनो अराउजो परेरा 30 घंटे से अधिक समय से लापता है। संगठन ने बताया कि उपग्रह से प्राप्त सूचना के अनुसार इन दोनो की जोड़ी की आखरी उपस्थित साओ राफेल पर पायी गयी थी। इन दोनों का रविवार सुबह यहां के स्थानीय नेता से मिलने कार्यक्रम था लेकिन वह नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यह दोनों दो घंटे की यात्रा पर अटालिया डो नोर्टे भी जाने वाले थे लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे।
क्या है मामला:
संगठन ने लापता लोगों की तलाश के लिए दो दलों का गठन किया है। अमेजॅन के गवर्नर विल्सन लीमा ने तलाशी अभियान को मजबूती और गति देने के लिए पुलिस की विशेष टुकड़िया तैनात करने के आदेश दिये। लेकिन द गार्जियन की रिपोर्ट अनुसार दूसरे दिन सोमवार की रात तक तलाशी के बाद भी इन दोनों लोगों का कोई सुराग नहीं मिला। उत्तर-पूर्वी शहर सल्वाडोर में रहने वाली उनकी पत्नी एलेसेंड्रा सैम्पाइओ ने एक बयान में जारी कर ब्राजील के अधिकारियों से कहा कि हमारे परिवार में निराशा है लापता लोगों की तलाशी अभियान को तेज किया जाये।
उनहोंने कहा कि उनके पति को लापता हुये 30 घंटे से ज्यादा वक्त बीत चुका है और जंगल में गुम हुये व्यक्तियों के लिए एक एक क्षण जीवन मरण का प्रश्न होता है। सीएनएन के अनुसार जावरी घाटी में कई नदियां है और घने जंगल है जिससे किसी भी चीज तक पहंचना काफी मुश्किल है। करीब 16 समूह जिनका आपस में कोई सम्पर्क नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।