नुहियांवाली में पेट्रोल पंप पर पिस्तौल दिखाकर कारिंदे से लूटपाट

सच कहूँ/राजू
ओढां। गांव नुहियांवाली में बीती रविवार रात्रि बाइक सवार 3 युवकों द्वारा एक पेट्रोल पंप पर गन प्वाइंट पर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। ये घटना पंप में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में युवक खुद ही बाइक में तेल डालते दिखाई दे रहे हैं। सूचना के बाद ओढां पुलिस ने जिलाभर में नाकाबंदी करवाते हुए लुटेरों की तलाश की, लेकिन वे फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस को दी शिकायत में गांव ओढां निवासी अजय मल्हान ने बताया कि उसका गांव नुहियांवाली में घुंकावाली रोड पर पेट्रोल पंप है। वह रविवार देर सायं पंप से कैश लेकर आ गया था। पंप पर ब्रह्मसर (राजस्थान) निवासी सोनू व गांव राजपुरा निवासी प्रवीण दोनों कारिंदे मौजूद थे।

 नकदी लूटकर व बाइक में पेट्रोल डालकर हो गए फरार

कारिंदे सोनू के मुताबिक रात्रि करीब 10 बजे वह आॅफिस में बैठा था। इसी दौरान बाइक पर सवार 3 नकाबपोश लोग आए। एक युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि 2 युवकों ने आॅफिस में आकर उसकी कनपटी पर पिस्तौल तानते हुए कैश की मांग की। जिस पर उसने कहा कि पंप से कैश तो जा चुका है। जिसके बाद लुटेरे दराज खोलकर कैश ढूंढते रहे। दराज में से उन्हें करीब 7 हजार रुपये की नकदी मिली। लुटेरों में से एक ने स्वयं ही मशीन चलाकर बाइक में तेल डाल लिया। लुटेरे जाते-जाते कारिंदे का फोन भी छीन ले गए। घटना के बाद सहमे हुए कारिंदे ने जैसे-तैसे कर पंप मालिक को सूचना दी। सूचना के बाद थाना प्रभारी कर्ण सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जिलाभर में नाकाबंदी करवाते हुए लुटेरों की धर-पकड़ के लिए काफी दौड़-धूप की, लेकिन वे हाथ नहीं लगे।

अक्सर रहती है पंप पर पुलिस

नुहियांवाली व रत्ताखेड़ा के मध्य करीब 5 किलोमीटर के क्षेत्र में 3 पेट्रोल पंप पड़ते हैं। पुलिस की डायल 112 गाड़ी अक्सर रात्रि के समय नुहियांवाली में उक्त पंप पर खड़ी रहती है। लेकिन लुटेरों ने रविवार को गाड़ी वहां न होने का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दे दिया। थाना प्रभारी कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस ने पंप संचालक की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीनों लुटेरे एक बाइक पर सवार होकर आए थे। बाइक के नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से कुछ फुटेज मिली है। फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।