नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। ईडी ने आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के आवास पर छापेमारी की। इस कार्रवाई को लेकर आप ने कहा कि ये सिर्फ राजनीतिक द्वेष के कारण सत्येन्द्र जैन व उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। गौरतलब हैं कि सत्येन्द्र जैन को ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने जैने को 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। ईडी ने कोलकाता की कंपनी से संबंधित हवाला लेन देने के केस में यह छापेमारी की।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने क्यों किया गिरफ्तार?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी माने जाते हैं। सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने 30 मई को 8 साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी का यह मामला मनी लान्ड्रिंग से जुड़ा है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अप्रैल में सत्येंद्र जैन के परिवार और उनसे जुड़ी कंपनियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की थी, जिनका मूल्य 4.81 करोड़ रुपये था।
इससे पहले ईडी कई बार वर्ष 2018 में हुए इस केस में आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन से कई बार पूछताछ कर चुका है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने सोमवार शाम को सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए हैं। सत्येंद्र जैन के खिलाफ खिलाफ सीबीआइ ने 2017 में एक एफआइआर दर्ज की थी। जांच एजेंसी ने यह एफआईआर प्रिवेंशन आॅफ करप्शन ऐक्ट के तहत फाइल की थी। बता दें कि ईडी का केस इसी एफआईआर पर आधारित है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।