लखजीत इन्सां
श्रीगंगानगर। भारत-पाक सीमा से सटे श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र से बीएसएफ पुलिस सीआईडी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की हीरोइन बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने पाँच तस्करों को ढाई लाख रुपए की नकदी सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास साढ़े 6 किलो हेरोइन जो ड्रोन के जलिए आई थी और इसे सीमा क्षेत्र के खेतों में छिपाया गया था। पंजाब से आए दो आरोपी 1 किलो हीरोइन लेकर पंजाब के लिए रवाना भी हो गए थे। लेकिन बीएसएफ सीआईडी में पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते वह दोनों भी हिंदूमलकोट पुलिस की पकड़ में आ गए। पकड़े गए तीनों अन्य आरोपी भी भारत पक सीमा पर स्थित गांव के निवासी हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक आन्नद शर्मा ने जानकारी देते बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोनल आॅफिसर सीआईडी जोन श्रीगंगागनर श्रीमती दीक्षा कामरा को जरिये जगदीश सिंह उपनिरीक्षक, सुभाष कानि व नवनीत कानि सीआईडी श्रीकरणपुर से सूचना मिली कि वीरपाल सिंह निवासी 2 ओ बी तहसील श्रीकरणपुर के पास कुछ तस्कर आये हुए हैं जो कि ड्रोन के जरिये सीमा पार पाकिस्तान से तस्करी को अंजाम देना चाहते हैं।
-आरोपी भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव के निवासी, दो पंजाब से
जिस पर जोनल अधिकारी के निर्देशन में बीआई श्रीकरणपुर व सुखजीत सिंह उपनिरीक्षक टीम सहित पुलिस थाना श्रीकरणपुर व रामकुमार उपनिरीक्षक टीम सहित पुलिस थाना केसरीसिंहपुर द्वारा वीरपाल सिंह उर्फ बीरू निवासी चक 2 ओ बी तहसील श्रीकरणपुर जिला श्रीगंगानगर, सुरेन्द्र निवासी खानुवाली तहसील रावला जिला श्रीगंगानगर से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद वीरपाल सिंह उर्फ वीरू की निशानदेही पर चक 12 एफ ए की रोही से सुखदेव सिंह रमाणा व पृथ्वी बिश्नोई के खेत से 4 पैकेट बड़े व 2 पैकेट छोटे सीलबन्द अवस्था में वजन लगभग 5.328 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में वीरपाल ने बताया कि हमारे अन्य साथी गांव कोनी निवासी सोना सिंह के साथ संपर्क में है। इस सूचना पर रमेश चन्द्र टीम सहित पुलिस चौकी कोनी व जयदेव कानि. सीआईडी द्वारा सोना सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि उनके दो साथी गोरू व जग्गा निवासी गांव मानसा जिला फाजिल्का हेरोइन लेकर कार आई-20 नम्बर एचआर 59 सी 6679 से पंजाब की तरफ रवाना हो गये हैं।
बीएसएफ सीआईडी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
जिस पर रामप्रताप पुलिस निरीक्षक मय टीम पुलिस थाना हिन्दूमलकोट से नाकाबंदी करवाई गई। नांकाबंदी में कार आई-20 सहित में गोरु व जग्गा निवासी गांव मानसा जिला फाजिल्का को एक पैकेट हेरोइन जिसका वजन सीलबन्द अवस्था में लगभग 1 किलोग्राम व 2.46 लाख रुपए नगदी सहित बरामद किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा बीएसएफ को अलर्ट किया गया। जिस पर सर्च आॅपरेशन के दौरान उनका भी सहयोग रहा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।