चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने सिरसा जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के दो कर्मचारियों को वृद्धावस्था पेंशन प्रक्रिया पूरी करने के लिये शिकायतकर्ता से 2000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिलीप और रवि के रूप में हुई है जो जिला समाज कल्याण कार्यालय सिरसा में तैनात हैं। आरोपी सिरसा की कालांवाली तहसील अंतर्गत सुखचैन गांव हरमेंद्र शर्मा से उनकी पेंशन बनाने को लेकर रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुये ब्यूरो की टीम ने दोनों को रिश्वत की शेष 1000 रुपये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता आरोपियों को एक हजार रुपये पहले दे चुका था। आरोपियों के खिलाफ ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।