जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने तथा अपने परीचितों, मित्रों एवं परिजनों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने की मंगलवार को शपथ ली। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (No Tobacco) के अवसर पर इसके लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी क्षेत्रों के लोगों ने बढ़-चढकर भाग लिया। तम्बाकू मुक्त राजस्थान बनाने के लिए प्रदेश के दूर-दराज के गांव और ढाणियों तक में लोगों ने तम्बाकू का त्याग करने की शपथ ली। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर पूर्वाह्न बजे एकबारगी ऐसा लगा जैसा पूरा प्रदेश थम सा गया हो। जो व्यक्ति जहां खड़ा था उसी स्थान पर उसने तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ ली।
रेत के धोरों पर चलती स्थानीय महिलाओं ने, मनरेगा स्थल पर कार्यरत श्रमिकों, सरकारी कार्यालयों के कार्मिकों, चिकित्सा संस्थानों के चिकित्साकर्मियों, प्रदेश के पुलिसकर्मियों, सभी ग्राम सभाओं में उपस्थित ग्रामीणों, बाजारों एवं निजी कार्यालयों में उपस्थित लोगों सहित दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने तम्बाकू मुक्ति की शपथ ली। राजस्थान को तम्बाकू मुक्त राज्य बनाने के लिए तम्बाकू उपयोग नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए गए सौ दिवसीय विशेष अभियान के सफल समापन के अवसर जयपुर के बिड़ला सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभाग ने अन्य विभागों के साथ प्रदेश को तम्बाकू मुक्त करने का जो जन जागरण अभियान चलाया है, उसके लिए आने वाली पीढियां हमें धन्यवाद देंगी। इस जनजागरण अभियान को तब तक अनवरत चलाना है जब तक कि पूरा प्रदेश तम्बाकू मुक्त नहीं हो जाता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।