लंदन। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने देश में मंकीपॉक्स के 71 नए मामलों का पता लगाया है। ये सभी मामले इंग्लैंड से सामने आए हैं, जिसके बाद ब्रिटेन में सात मई से अभी तक कुल मामलों की संख्या 179 हो गयी। इससे पहले देश की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा था कि नए मामलों के बावजूद नागरिकों के लिए जोखिम कम बना हुआ है। हालांकि, एजेंसी ने मामलों के संपर्क में आने वालों को 21 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।