संगरूर (एजेंसी)। पंजाब के संगरूर में पुलिस ने कल देर रात आईओसीएल डंप के पास तेल चोर माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान में तीन तेल टैंकरों सहित 11000 लीटर पेट्रोल, 4000 लीटर मिश्रित पेट्रोल और 3000 लीटर एथेनॉल बरामद किया। यह जानकारी संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने आज दी। उन्होंने बताया कि प्रकरण में सदर संगरूर थाने में धारा 379, 420, 336, 285, 34 आईपीसी, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 23 पेट्रोलियम अधिनियम 1934 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मौके से गुरनाम सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी विक्रम सिंह उर्फ विक्की अभी फरार है। उन्होंने बताया कि इससे पहले 26 मई को तेल डंप के पास छह ढाबों पर छापेमारी की गई थी और तेल चोर माफिया के खिलाफ छह प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। तब लगभग 8000 लिटर पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किये गये थे। उन्होंने बताया कि उक्त मामलों में मुख्य आरोपी रिकब उर्फ मामू ग्रेवाल ढाबेवाले को भी कल गिरफ्तार कर लिया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।