गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यों के तहत शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसरमोड़िया में आज शनिवार को आयोजित हुए नि:शुल्क फिजियोथैरेपी व बीएमडी जांच शिविर (Camp Organized) (हड्डियों की मजबूती की जांच) में कुल 68 मरीजों का नि:शुल्क चेकअप किया गया।
अस्पताल से गुरसेवक सिंह बराड़ ने बताया कि इस जांच शिविर में फिजियोथैरेपी के 21 मरीजों व हड्डियों की मजबूती (बीएमडी) की 47 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर विशेषज्ञ चिकित्सकों (Camp Organized) द्वारा उचित परामर्श दिया गया। वहीं इसी दौरान फिजियोथैरेपी करवाने पर मरीज को 20 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी गई। इस शिविर में अस्पताल की फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ डाँ. सर्वजीत कौर व बीएमडी टैक्निशियन विलसन सिंह व नर्सिंग स्टाफ ने सेवाएं दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।