250 फीट के बोरवेल में गिरा 12 वर्ष का मासूम, दसी जुगाड़ से 15 मिनट में निकाला बाहर

250 feet borewell sachkahoon

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के जालौर जिले में वीरवार को एक करिश्मा हुआ। दरअसल, जालौर जिले में 250 फीट के बोरवेल (250 Feet Borewell) में एक 12 वर्ष का मासूम गिर गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामसीन इलाके तवाव गांव में खेलते हुए बच्चा बोरवेल में गिर गया था। हालांकि प्रशासन की सूझबूझ और गांव के लोगों के देसी जुगाड़ से बच्चे को करीब 15 मिनट के अंदर बाहर निकाल दिया गया। बच्चे का नाम निंबाराम बताया गया है।

250 Feet Borewell sachkahoonघटनास्थल पर एनडीआरएफ और मेडिकल की टीम भी मौजूद थी। बोरवेल के अंदर 90 फीट पर फंसे बच्चे को पाइप की मदद से ऑक्सीजन पहुंचाई गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इलाका दूरस्थ होने के चलते गांव के एक स्थानीय व्यक्ति की मदद से बच्चे को निकालने का रेसक्यू ऑप्रेशन चलाया गया। मौके पर पहुंची बचाव टीम ने बताया कि अंदर फंसने के दौरान बच्चा सकुशल रहा और लगातार बातचीत करता रहा।

इसके अलावा डॉक्टरों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। बच्चा बोरवल में 90 फीट पर फंसा हुआ था जिसके बाद बाहर से पाइप और रस्सी फेंक कर गांव के एक स्थानीय व्यक्ति ने अपने तरीके से बच्चे को 15 मिनट में सकुशल बाहर निकाल दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।